किसी काम में देर होने से नाराज़ पति ने पत्नी को बड़े ही क्रोधित अंदाज में कहा , किसी ने बिलकुल सच कहा है , " ढोल , गंवार , शुद्र, पशु , नारी सकल ताडन के अधिकारी"...पत्नी ने मुस्कुराते हुए रोबीले स्वर में कहा , प्रिय पति देव , आपकी कही हुई पंक्तिया अगर सही मान भी ली जाए तो ये आपके लिए जादा उपयुक्त है , क्यूंकि मैं तो सिर्फ नारी हूँ, और बाकि सभी उपाधिया यानि "ढोल" , "गंवार" , "शुद्र" ,पशु" आपके लिए है ....!!!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें